Answering a question on employment during an interview, Prime Minister Narendra Modi asked, "If a man selling pakodas outside the office takes home Rs 200 at the end of the day, is that not employment?" That remark led to a lot of mirth and some outrage from predictable circles. But, actually, with that remark the Prime Minister got it both right and wrong. The larger point he was making was that the government could not be providing employment. This statement of PM Modi was mostly misinterpreted by the people. On this we talked to the youth of the country and talked about how they look on this statement, Watch this video to know what public says.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 का पहला इंटरव्यू दिया। एक हिंदी चैनल को दिए इस खास इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतराष्ट्रीय मसले और कूटनीति से लेकर रोजगार तक के मुद्दों पर बात की| लेकिन रोज़गार के मुद्दे पर दिया गया उनका बयान थोडा विवादित था | जी हाँ उनसे जब एंकर ने सरकार द्वारा किए गए रोजगार के अवसर पैदा करने के वादे के मामले पर सवाल किया तब उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं? वही उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया, कई लोगो ने इस बयान को गलत बताया । आज हम इसी बयान को लेकर सड़कों पर युवाओं से पूछने गये की क्या वो प्रधानमंत्री के इस बयान से सहमत हैं | युवाओं ने क्या कहा जाननें के लिए देखें ये वीडियो |